महाराष्ट्र महानगर पालिका चुनाव में गुरुवार को 46 से 50 प्रतिशत तक मतदान हुआ जो 2017 से अधिक है. विभिन्न एग्जिट पोल में बीजेपी को BMC में 131 से 151 सीटों के बीच बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. शिवसेना को लगभग 59 सीटें और कांग्रेस को 23 सीटें मिलने की संभावना एग्जिट पोल में दिखाई गई है.