सीबीआई ने मुंबई के सहार एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में कस्टम सुपरिटेंडेंट को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी कस्टम अधिकारी ने कस्टम हाउस एजेंट फर्म से 10 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और लेने का आरोप है. शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी ने इंपोर्टेड सामान के प्रति किलो दस रुपये की रिश्वत मांग कर धमकियां भी दीं.