मुंबई में दादर की 80 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक को सोशल इंजीनियरिंग के जरिए करोड़ों की साइबर ठगी हुई है ठगों ने खुद को TRAI अधिकारी और महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला बताकर महिला को डराकर पैसे ट्रांसफर करवाए पीड़िता पहले ग्लैक्सो कंपनी में सेक्रेटरी थीं और अपनी पेंशन व बचत से घर चला रही थीं