भोपाल के पॉलीटेक्निक चौराहे के पास आदिवासी परिवारों को दीवाली से पहले घर खाली करने का नोटिस मिला है. जिला प्रशासन ने अगस्त में कहा कि यह जमीन सरकारी वन क्षेत्र की है और सात दिन में खाली करनी होगी. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए घरों में शिफ्ट किया जाएगा.