ईडी ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक के 25 हजार करोड़ के घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रोहित पवार आदि के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल की है. रोहित पवार, शरद पवार के पौत्र हैं और उनकी पार्टी से विधायक हैं. रोहित ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए अदालत में जवाब देने की बात कही है. MSCB घोटाले में 97 आरोपी हैं, लेकिन मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सभी को क्लीन चिट दे रखी है. ईडी ने क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती दी है.