नवी मुंबई के पनवेल में एक हेयर कटिंग सैलून में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. बाल कटवाने गए एक ग्राहक से पैसे मांगने पर सैलून कर्मचारी ने दाढ़ी बनाने वाले उस्तरे से जानलेवा हमला कर दिया. सैलून में कार्यरत आरोपी सिठा रघुवीर सिंह की रविंद्र से मामूली बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी.