मुंबई के वडाला इलाके में अर्बन कंपनी की थैरेपिस्ट पर महिला के साथ मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है महिला ने फ्रोजन शोल्डर की समस्या के लिए अर्बन कंपनी ऐप से मसाज सर्विस बुक की थी लेकिन विवाद हो गया थैरेपिस्ट के बड़े मसाज बेड और व्यवहार से महिला असहज हुईं और उन्होंने सर्विस कैंसिल कर रिफंड मांगा था