नवी मुंबई में ठक-ठक गैंग ने कुर्ला के SLR ब्रिज पर एक शख्स की कार को निशाना बनाया और मोबाइल फोन चोरी किया घटना का पूरा वीडियो कार के लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसमें आरोपियों की चालाकी साफ दिख रही है पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान व्यक्तियों के लिए कार की खिड़की या दरवाजा अचानक न खोलें