महाराष्ट्र के पालघर में भारती एकेडमी इंग्लिश स्कूल में आयोजित दौड़ के बाद 10वीं की छात्रा की मौत हो गई. दौड़ पूरी करने के बाद रोशनी की तबीयत बिगड़ी और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्कूल के शिक्षकों और छात्रों में भी शोक की लहर दौड़ गई है.