सुनील ने बताया कि उन्हें नेतवली शाखा में बुलाकर मतदान करने से रोका गया और उनका मोबाइल जबरन छीन लिया गया सुनील को शाम सात बजे तक शाखा में रखा गया और छोड़े जाने पर धमकी दी गई कि वह इस घटना की जानकारी न दें सुनील ने कहा कि उन्होंने किसी के खिलाफ काम नहीं किया था, वे केवल मतदान करके अपने काम पर जाना चाहते थे