मुंबई पुलिस ने अंबोली इलाके में चल रहे फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर छापा मारकर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने अमेरिकी नागरिकों को नकली दवाएं बेचकर करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया. कॉल सेंटर के कर्मचारी अमेरिकी लहजे में विदेशियों को फोन कर सस्ती दवाओं के नाम पर महंगी नकली दवाएं बेचते थे.