पूजा खेड़कर पर फर्जी डिग्री से नौकरी पाने का मामला चल रहा है, अब परिवार पर नया विवाद खड़ा हो गया है. नवी मुंबई में रोड रेज और अपहरण के मामले में पूजा की मां मनोरमा खेड़कर पर गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं. आरोप है कि खेड़कर परिवार ने पुलिस के घर में प्रवेश का विरोध किया और कुत्ते छोड़ दिए.