शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मुंबई EOW की FIR को झूठा और मनगढ़ंत बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. यह मामला Best Deal TV Pvt. Ltd. कंपनी से जुड़ा है. जिसकी स्थापना 2014 में दोनों ने की थी. कंपनी का बिजनेस मॉडल कैश ऑन डिलीवरी पर आधारित था, जिसकी बिक्री नोटबंदी के बाद गंभीर रूप से प्रभावित हुई थी.