पुणे महानगरपालिका चुनाव में शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार पद्मा शेळके का एबी फॉर्म चोरी होने का आरोप पद्मा शेळके ने कहा कि उनके नाम का एबी फॉर्म चोरी कर किसी अन्य उम्मीदवार को थमा दिया गया है, जिससे वे आहत हैं उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से न्याय की मांग की, लेकिन वहां से कोई ठोस राहत या आश्वासन नहीं मिला