पुणे के मंचर इलाके की दरगाह के मरम्मत के दौरान नीचे से सुरंग का ढांचा मिलने का विवाद शुरू हुआ है. दरगाह ट्रस्ट के सदस्यों का कहना है कि यह कोई सुरंग नहीं बल्कि सूफी संत की कब्र है और विवाद बेबुनियाद है. विवाद के बाद मुस्लिम पक्ष ने प्रशासन की रोक के बावजूद रात में मरम्मत कार्य शुरू किया, जिससे तनाव और बढ़ गया.