महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने बीड में OBC महाएल्गार सभा की अध्यक्षता की और बड़ी भीड़ जुटाई. महाएल्गार सभा का मुख्य उद्देश्य 2 सितंबर के मराठा आरक्षण संबंधी सरकारी निर्णय को रद्द कराने की मांग करना है. रैली में धनंजय मुंडे शामिल हुए जबकि उनकी बहन पंकजा मुंडे बैनर पर तस्वीर न होने के कारण शामिल नहीं हुईं.