नाशिक के करीब सौ तीस प्याज किसानों का NCCF के पास तीन करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है, जिससे वे नाराज हैं रयत क्रांती शेतकरी संगठन ने बकाया भुगतान न मिलने पर NCCF कार्यालय में ताला लगा कर जोरदार प्रदर्शन किया किसानों ने कहा कि भुगतान में देरी से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और वे आंदोलन तेज करेंगे