महाराष्ट्र में BMC चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है, जिससे राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. शिवसेना भवन के सामने उत्तर भारतीयों को संबोधित करते हुए एक बैनर लगा है, जिसमें लिखा है कि बंटोगे तो पिटोगे. यह बैनर मुंबई में हाल ही में लगे 'मराठी माणसा जागा हो' के पोस्टरों के जवाब में लगाया गया माना जा रहा है.