मुंबई में बीएमसी ने कबूतरखानों को सेहत के लिए खतरा बताते हुए इन्हें हटाने और कबूतरों को दाना डालने पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया था. बीएमसी के आदेश को धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक विरासत का उल्लंघन बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हुई. कोर्ट ने स्टे का आदेश दिया. कबूतरखानों का विवाद अब एक तरह से धार्मिक आस्था बनाम स्वास्थ्य सुरक्षा का मामला बन गया है. अब फैसला अदालत और विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर निर्भर है.