सांताक्रूज़ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया जो लोगों को पैसों की बारिश का झांसा देकर ठगता था गुजरात से इलियास करीम मुसानी और सोहिलभाई जिगरभाई शेख नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है 76 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी को आर्थिक परेशानियों के दौरान पैसों की बारिश का रिचुअल दिखाकर 1.5 लाख रुपए ठगे गए