रेस्टोरेंट में मेन्यू गुजराती भाषा में थे और यहां लेन-देन भी गुजराती में ही किया जा रहा था. MNS ने रेस्टोरेंट मालिक से मराठी में मेन्यू, साइनबोर्ड के न होने का विरोध जताया और कार्रवाई करने को कहा. इसी साल जुलाई में मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई ढाबों पर लगे गुजराती भाषा के साइनबोर्ड हटाए गए थे.