मुंबई बीएमसी चुनाव से पहले ठाकरे बंधुओं के गठबंधन को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. उत्तर भारतीय संगठनों ने मुंबई की सड़कों पर पोस्टर्स लगाए जिनमें 'उत्तर भारतीय बंटोगे तो पिटोगे' लिखा था. MNS नेता ने उत्तर भारतीय विकास सेना के अध्यक्ष के बयान को मराठी अपमान बताया और आक्रामक प्रतिक्रिया दी.