सतारा में महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में घिरे पूर्व सांसद रणजित निंबालकर पर सुषमा अंधारे ने नए आरोप लगाए हैं शिवसेना नेता सुषमा ने दो जुड़वां बहनों के आत्महत्या की कोशिश का कथित मामला उठाते हुए निंबालकर पर निशाना साधा सुषमा ने बॉम्बे हाईकोर्ट से स्वतंत्र जांच समिति गठित करके निंबालकर के खिलाफ जांच की मांग की है