रायगड़ जिले के कर्जत तालुका में आई तूफानी बारिश और तेज हवाओं से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है नेरल, कशेले, कडाव, खांडस और माथेरान में पेड़ गिरने से हाई टेंशन लाइनें और पोल गिर गए हैं अंजप क्षेत्र में सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है और कई इलाके अंधेरे में डूब गए हैं