महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के लिए 33,606 नामांकन पत्र 29 महानगरपालिकाओं की 2,869 सीटों पर दाखिल हुए हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 जनवरी है, इसके बाद अगले दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी. नौ साल बाद हो रहे नगर निगम चुनावों में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के बीच उत्साह एवं प्रतिस्पर्धा बढ़ी है.