महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में कई प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं, जिसे MNS ने लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. MNS नेता अविनाश जाधव ने कहा कि इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर जांच की मांग की जाएगी. जाधव का आरोप है कि प्रत्याशियों को दबाव, धमकी और पैसों का लालच देकर नाम वापस लेने के लिए मजबूर किया गया.