भिवंडी पहुंचे सपा विधायक अबू कासिम आज़मी ने मराठी भाषा में बोलने से इनकार किया तो बवाल हो गया. MNS के ठाणे ज़िला अध्यक्ष परेश चौधरी ने मराठी न बोलने पर अबू आज़मी को चेतावनी दे दे डाली. परेश ने कहा कि आपको यहां मराठी बोलने में शर्म आती है तो याद रखना, आपको मनसे स्टाइल में जवाब दिया जाएगा.