महाराष्ट्र सरकार के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानपरिषद में मोबाइल पर रमी खेलते हुए विवादों में घिरे हैं. संजय शिरसाट पर आयकर नोटिस के बाद नकदी से भरे बैग के वीडियो और होटल घोटाले के आरोप लगे हैं. शिवसेना के योगेश कदम पर मुंबई में डांस बार चलाने और रेत घोटाले में शामिल होने के आरोप लगे हैं.