महाराष्ट्र के जलगांव में ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग और प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. मयूरी की शादी चार महीने पहले हुई थी और उसने अपने जन्मदिन के अगले दिन जान दे दी थी. पीड़ित परिवार ने ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक यातनाओं का आरोप लगाया है और गिरफ्तारी की मांग की है.