महाराष्ट्र में पालतू जानवरों के दाह संस्कार के लिए राज्य का पहला श्मशान गृह 26 सितंबर को खुला है नवघर में स्थापित यह शवदाह गृह गैस आधारित है और प्राकृतिक गैस तथा प्रोपेन का उपयोग करता है इससे पहले जानवरों के शव खुले स्थानों में फेंकने से बदबू और बीमारी फैलने का खतरा था