महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के बेटे पार्थ की कंपनी पर पुणे में जमीन खरीद में गंभीर घोटाले के आरोप लगे. पार्थ की कंपनी अमेडिया होल्डिंग्स LLP पर दलित समुदाय की जमीन और सरकारी डेयरी की हड़पने के मामले दर्ज हैं. दो FIR पुणे में दर्ज हुई हैं, जिनमें पार्थ पवार का नाम अभी नहीं है लेकिन जांच में उनका नाम जुड़ सकता है.