खबर है कि अजित पवार अपनी पार्टी के साथ शरद पवार गुट से फिर जुड़ने की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं. सूत्रों से पता चला है कि आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए अजित पवार ने करीबी विधायकों से इस मसले पर राय मांगी है. हालांकि अजित पवार गुट के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने साफ कर दिया है कि वे शरद पवार के साथ वापस जाने के मूड में नहीं हैं.