नासिक के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश और गंगापुर बांध से पानी छोड़े जाने से बाढ़ जैसे हालात हैं. गंगापुर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण गोदावरी नदी में बाढ़ आई और रामकुंड इलाके के मंदिर जलमग्न हो गए हैं. दुतोंड्या मारुति मंदिर में पानी कमर से ऊपर पहुंच गया है और सिद्ध पातालेश्वर मंदिर भी पानी में डूब गया है.