उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनका और राज ठाकरे का साथ आना जरूरी है, क्योंकि दोनों मराठी भाषा और लोगों के लिए लड़ रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने मराठी भाषा, महाराष्ट्र धर्म और मराठी मानुष के लिए कुछ भी करने की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस ने यह राय व्यक्त की है कि वह स्थानीय स्तर पर निर्णय लेगी.