राज ठाकरे संग गठबंधन की वजह से मुंबई बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे को अपक्षा के मुताबिक वोट नहीं मिल सके. मुंबई के उत्तर भारतीय, मुस्लिम, गुजराती और मारवाड़ी वोटरों को गठबंधन की वजह से समर्थन नहीं मिल सका राज ठाकरे के लाउडस्पीकर विरोधी बयानबाजी और कट्टर मराठी विचारधारा ने मुस्लिम और अन्य समुदायों को दूर कर दिया