शिवसेना के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में विवादित बयान देने वाले मंत्रियों-विधायकों को सख्त चेतावनी दी. शिंदे ने कहा कि लोग पार्टी नेताओं पर नहीं, बल्कि सीधे उनके ऊपर उंगली उठाते हैं, इसलिए अनुशासन और जवाबदेही बनाए रखना जरूरी है. शिंदे ने सभी से कहा कि सफलता को अपने सिर पर न चढ़ने दें और खुद को हमेशा एक कार्यकर्ता मानकर ही काम करें.