मुंबई के न्हावा शेवा पोर्ट पर DRI ने 20 मीट्रिक टन अवैध चीनी पटाखे जब्त किए हैं, जिनकी कीमत ₹6.32 करोड़ है पटाखों को “लेगिंग्स” के नाम पर गलत डिक्लेरेशन करके भारत में तस्करी से लाने की कोशिश की गई थी कंटेनर का लगभग 95 प्रतिशत हिस्सा पटाखों से भरा हुआ था, जबकि केवल ऊपरी परत में कुछ लेगिंग्स रखी गई थीं