महाराष्ट्र के नासिक शहर के सतपुर में पेड़ की छंटाई के दौरान डीजल कैन में विस्फोट से चार लोगों की मौत हो गई. डीजल कैन सड़क किनारे रखा था, जिस पर एक कार चढ़ गई और सिगरेट की चिंगारी से यह विस्फोट हुआ. घायलों को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 4 लोगों की मौत हो गई. इनमें से तीन एक ही परिवार के हैं.