BMC में S-वार्ड में मतदान प्रतिशत शहर के औसत से अधिक दर्ज हुआ, लगभग 54 से 61 प्रतिशत दक्षिण मुंबई के पॉश इलाकों में मतदान कम हुआ, जहां मतदान दर 45 से 48 प्रतिशत के बीच सीमित रही भांडुप, कांजुरमार्ग और विक्रोली के मराठी भाषी मध्यवर्ग तथा श्रमिक वर्ग ने इस बार अधिक सक्रिय मतदान किया है