महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में नार्वेकर परिवार के 3 सदस्यों ने मुंबई के तीन वार्डों से जीत हासिल की है. मकरंद नार्वेकर वार्ड 226 से जीते हैं और महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर के भाई हैं. मकरंद नार्वेकर की कुल संपत्ति 124.4 करोड़ रुपये है, जिसमें चल और अचल संपत्ति दोनों शामिल हैं.