महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने गैंगस्टर नीलेश घायवाल के भाई सचिन घायवाल को हथियार लाइसेंस दिया था पुलिस ने सचिन घायवाल के खिलाफ आपराधिक पृष्ठभूमि और केस होने के कारण हथियार लाइसेंस देने से इंकार किया था शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने कहा कि मैं सीएम फडणवीस से मिलकर योगेश कदम की बर्खास्तगी की मांग करूंगा