नाशिक में एक गैर-सरकारी संगठन के पास मौजूद नौ सुअरों की मौत के बाद अफ्रीकी स्वाइन फीवर की पुष्टि हुई है संक्रमित क्षेत्र के चारों ओर एक किलोमीटर का इलाका सील कर व्यापक सैनिटाइजेशन और निगरानी शुरू की गई है महानगरपालिका ने सुअर पालकों और मांस विक्रेताओं के पास कुल 387 सुअर पाए जाने के बाद नोटिस जारी किए हैं