मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच के टॉयलेट में तीन साल के बच्चे का शव मिला था. बच्चे की मां ने सूरत पुलिस में अपने चचेरे भाई विकाश शाह के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. शव मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी थी.