सिंगरौली में मेले के दौरान पत्नी ने 250 रुपये के विवाद में हाईटेंशन टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी महिला के पति ने झूला झूलने या टिकट के लिए पैसे देने से इनकार किया, जिससे दोनों के बीच बाजार में बहस हुई महिला करीब चार घंटे तक टॉवर पर रही, पुलिस और प्रशासन की टीम ने समझाइश कर उसे नीचे उतराया