मप्र के लसूडिया परिहार गांव में 100 साल से अधिक पुरानी सांपों की अदालत की अनूठी परंपरा आज भी निभाई जाती है दीपावली के दूसरे दिन हनुमानजी की मढ़िया में नागदेवता की आत्मा सर्पदंश पीड़ितों के शरीर में प्रवेश करती है सर्पदंश के कारणों का पता नागदेवता द्वारा बताया जाता है, जैसे घर उजाड़ना या ट्रैक्टर से कुचलना