मध्य प्रदेश में मुख्य अभियंता जी.पी. मेहरा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त ने छापेमारी की छापेमारी में नकद, सोना, चांदी, लग्जरी गाड़ियां, फार्महाउस सहित 17 टन शहद जैसे कई मूल्यवान सामान जब्त किए गए फार्महाउस में 17 टन शहद, छह ट्रैक्टर, 32 निर्माणाधीन कॉटेज, गौशाला, तालाब, मछली पालन केंद्र और मंदिर पाए गए