जब बच्चा किसी बात से दुखी है तो उसे जबरदस्ती हंसने को ना कहें. ज्यादातर मां बाप अपने बच्चे की ग्रोथ दूसरों से तुलना करके रोक देते हैं. आपसी झगड़े को बच्चे के सामने नहीं लाना चाहिए, वो टेंशन में आ सकता है.