तांबे और पीतल के बर्तनों को साफ करने के लिए बाजार के महंगे केमिकल क्लीनर की बजाय घरेलू उपाय बेहतर होते हैं. नींबू और नमक का उपयोग करके बर्तनों की सतह से मैल और कालापन आसानी से हटाया जा सकता है. विनेगर और बेकिंग सोडा मिलाकर तैयार पेस्ट बर्तनों को चमकाने और साफ करने में प्रभावी रहता है.