बार्नेकल्स समुद्र में पाए जानेवाला चिपचिपा जीव है, जिसकी लगभग 1,400 प्रजातियां मौजूद हैं. ये जीव जहाजों के तल पर चिपककर उनके वजन को बढ़ा देते हैं जिससे ईंधन की खपत में 40 प्रतिशत तक वृद्धि होती है. बार्नेकल्स समुद्री मेंमौजूद अन्य जीवों की त्वचा पर भी चिपक जाते हैं. जिससे उनका सांस लेना कठिन हो जाता है.