कठफोड़वा पक्षी अपनी तेज और महीन चोंच से पेड़ों के सख्त तनों में गहरे छेद कर घोंसला बनाता है. कठफोड़वा की खास खोपड़ी संरचना इसे लगातार पेड़ पर थप-थप करने के बावजूद मस्तिष्क को चोट से बचाती है. भारत में कठफोड़वा लगभग सभी इलाकों में पाए जाते हैं लेकिन जंगलों की कटाई से उनकी संख्या घट रही है.